Monday, September 29, 2008


"जो बीत गया है वो अब दौर ना आएगा

इस दिल में सिवा तेरे कोई और ना आएगा,

तू साथ ना दे मेरा चलना मुझे आता है

हर आग से वाकिफ हूँ जलना मुझे आता है

ये जीवन का पुतला जल जाए भी तो क्या

मरने के लिए साथ कोई दौर ना आएगा"